डीपीआईआईटी ने जरूरी सामान की आपूर्ति पर नजर रखने को नियंत्रण कक्ष बनाया
नयी दिल्ली। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने वस्तुओं और जरूरी सामान के परिवहन और उनकी आपूर्ति से जुड़े मुद्दों पर नजर रखने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच विभिन्न राज्यों में लगाये गये प्रतिबंधों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। विभाग ने पिछले साल अप्रैल में भी इसी प्रकार का कदम उठाया था।
सभी उद्योग मंडलों और व्यापार संगठनों को भेजे पत्र में विभाग ने कहा कि नियंत्रण कक्ष के जरिये संबंधित पक्षों की तरफ से उठाये जाने वाले मुद्दों को संबंधित राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के समक्ष रखा जाएगा। इसमें कहा गया है, ‘‘कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को काबू में लाने के लिये विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा उठाये गये कदमों पर डीपीआईआईटी ने संज्ञान लिया है।'' ‘‘कारोबारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए विभाग विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की पाबंदियों के मद्देनजर वस्तुओं और जरूरी सामानों के परिवहन और डिलिवरी के दौरान अगर कोई समस्या आती है तो उस पर नजर रखेगा।'' डीपीआईआईटी ने कहा कि अगर किसी भी विनिर्माता, परिवहनकर्ता, वितरक, थोक या ई-वाणिज्य कंपनियों को वस्तुओं और जरूरी सामानों के परिवहन तथा डिलिवरी में समस्या होती है, उसकी सूचना विभाग को डीपीआईआईटी-कंट्रोलरूमएटगावडॉटइन ([email protected].) पर दी जा सकती है। इसके अलावा टेलीफोन नंबर 91 11 23063554, 23060625 बुधवार से सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक चालू रहेंगे। कोई समस्या आने पर इन नंबरों पर भी सूचना दी जा सकती है।
Leave A Comment