कोवैक्सीन लगवाने के बाद न पैरासिटामॉल और न दर्द निवारक दवा की जरूरत: भारत बायोटेक
हैदराबाद। कोविड रोधी टीका ‘कोवैक्सीन' की निर्माता भारत बायोटेक ने बुधवार को कहा कि उसका टीका लगवाने के बाद न पेरासिटामॉल लेने और न ही कोई दर्द निवारक दवा लेने की सलाह दी गई है। भारत बायोटेक ने ट्विटर पर कहा, “ हमें प्रतिपुष्टि (फीडबैक) मिली है कि कुछ टीकाकरण केंद्र बच्चों को कोवैक्सीन की खुराक लगाने के बाद पैरासिटामॉल 500 एमजी लेने को कह रहे हैं।” कंपनी ने स्पष्ट किया कि कोवैक्सीन टीका लगवाने के बाद न पैरासिटामॉल और न ही किसी दर्द निवारक दवा को लेने की सलाह दी जाती है। टीका निर्माता कंपनी ने कहा कि 30 हजार से ज्यादा लोगों पर किए गए क्लिनिकल परीक्षण के दौरान करीब 10-20 फीसदी लोगों ने दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी थी लेकिन उनके दुष्प्रभाव हल्के थे और एक-दो दिन में बिना दवाई लिए ठीक हो गए थे तथा किसी दवाई की जरूरत नहीं पड़ी थी। उसने कहा कि दवाई डॉक्टर के परामर्श के बाद ही लेने की सलाह दी जाती है।
Leave A Comment