सर्दियों में 10.74 लाख से ज्यादा पक्षी चिलिका झील आए
भुवनेश्वर। एशिया में खारे पानी की सबसे बड़ी झील, ओडिशा की चिलिका झील में इस साल सर्दियों में 10.74 लाख से ज्यादा पक्षी प्रवास पर आए हैं। बुधवार को जारी पक्षियों की गिनती के अनुसार, इस साल आए पक्षियों में दुर्लभ मंगोलियाई गुल भी शामिल हैं। गणना के अनुसार, पिछले साल 190 प्रजाति के करीब 11.40 लाख पक्षी आए थे जबकि इस साल 183 प्रजाति के 10,74,173 पक्षियों की अभी तक गिनती हुई है। सर्वे के अनुसार, चिलिका झील के नलबाना अभयारण्य में 97 प्रजाति के कम से कम 3,58,889 पक्षियों को देखा गया है जो पिछले साल के मुकाबले 65,899 कम हैं। सर्वे में कहा गया है कि ‘उच्च जल स्तर और आसपास के क्षेत्रों में पानी भरे होने के कारण इस साल पक्षियों की संख्या में कमी आयी है। पक्षियों की गिनती ओडिशा राज्य वन्यजीव संगठन, चिलिका विकास प्राधिकरण और बांबे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी ने मिलकर की है। सीडीए के मुख्य कार्यकारी सुशांत नंदा ने बताया, ‘‘इस साल दुर्लभ मंगोलियाई गुल (पक्षी) भी देखने को मिले हैं।
-
Leave A Comment