एसीबी ने वर्ष 2021 में भ्रष्टाचार के 501 प्रकरण दर्ज किए
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने वर्ष 2021 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 501 प्रकरण दर्ज किए। इन प्रकरणों में 430 मामले ऐसे हैं जिनमें जाल बिछाकर कार्रवाई की गई, 42 मामले पद के दुरुपयोग के तथा 29 मामले आय से अधिक सम्पत्ति के हैं। ब्यूरो के महानिदेशक बी एल सोनी से बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि जाल बिछाकर की गई कार्रवाई के बाद दर्ज कुल 430 प्रकरण में 66 प्रकरण राजपत्रित अधिकारी,360 प्रकरण अराजपत्रित कर्मचारी एवं चार प्रकरण निजी व्यक्तियों के विरूद्ध हैं। इन प्रकरणों में कुल 468 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें 32 लोकसेवक भारत सरकार के हैं। उन्होंने वार्षिक प्रतिवेदन का ब्योरा देते हुए बताया कि बेरोजगार युवकों के कौशल विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं में संविदा फर्म को काली सूची में डालने के बाद पुनः बहाली हेतु पांच लाख रूपये की रिश्वत मांगने के सम्बंध में दर्ज प्रकरण में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नीरज के. पवन एवं प्रदीप गावंडे को नामजद किया गया और मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि वर्ष के दौरान भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मनीष अग्रवाल (तत्कालीन पुलिस अधीक्षक दौसा), शंशाक यादव (आई.आर.एस) व प्रतीक झांझड़िया (भारतीय डाक सेवा) को अलग अलग प्रकरणों में गिरफ्तार किया गया।
-
Leave A Comment