पत्नी की मौत के बाद बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) ।फतेहपुर जिले के जहानाबाद कस्बे में बुधवार की रात बीमारी से पत्नी की मौत होने के बाद 85 साल के बुजुर्ग व्यक्ति ने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। जहानाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शमशेर सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार देर रात कस्बे के सुनराही गली में रहने वाले कंथाराम मौर्य (85) की पत्नी गंगा देवी (80) की बीमारी के कारण मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद कंथाराम ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या ली। बृहस्पतिवार सुबह उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। एसएचओ ने बताया कि पति-पत्नी अपने पुराने मकान में रहते थे। जबकि सामने दूसरे मकान में उनका बेटा भानू परिवार सहित रहता है। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग दंपति का बेटा भानू बृहस्पतिवार सुबह जब पुराने मकान में गया तो पिता को फंदे पर लटका और मां का शव चारपाई पर पड़ा देख कर पुलिस को सूचित किया। सिंह ने उनके बेटे भानू के हवाले से बताया कि दोनों को उम्र संबंधी बीमारी थी। उन्होंने कहा, "प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि गंगा देवी की मौत के बाद कंथाराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Leave A Comment