बेटे का था जन्मदिन, केक लेने गई की ट्रक की चपेट में आने से मौत
मधुबनी। बिहार के मधुबनी जिला के अररिया-मधेपुर स्टेट हाईवे पर तेज गति से आ रही ट्रक के चपेट में आने से एक महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। महिला अपने बेटे के बर्थडे के लिए स्थानीय बाजार से केक एवं बर्थडे का खरीद कर घर लौट रही थी। ऐसे में गांव के समीप स्टेट हाईवे पर ट्रक की चपेट में आ गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पहचान धेपुरा गांव निवासी प्रमिला देवी के रूप में हुई है। मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Leave A Comment