संगीतकार विशाल ददलानी के पिता का 79 वर्ष की उम्र में निधन
मुंबई। संगीतकार और गायक विशाल ददलानी के पिता मोती ददलानी का यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। विशाल ने शनिवार को यह जानकारी दी। मोती ददलानी 79 वर्ष के थे। विशाल ने अपने पिता के निधन की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी और कहा कि वह अपने पिता के आखिरी वक्त में उनके साथ नहीं थे क्योंकि शुक्रवार को कोविड-19 जांच में संगीतकार को संक्रमित पाया गया था। संगीतकार ने कहा कि पित्ताशय (गॉल ब्लैडर) की सर्जरी के बाद पिछले तीन-चार दिन से उनके पिता गहन चिकित्सा इकाई(आईसीयू) में थे। विशाल ने अपने पिता की तस्वीर साझा की और लिखा, “मैंने पिछली रात अपने सबसे अच्छे दोस्त, धरती पर सबसे अच्छे व्यक्ति को खो दिया। मुझे अपने जीवन में इससे बेहतर पिता, व्यक्ति या शिक्षक नहीं मिल सकते थे। मेरे अंदर जो कुछ भी अच्छा है वह उनकी ही देन है।” विशाल अभी अपने आवास पर पृथक-वास में हैं और उनमें बीमारी के हल्के लक्षण हैं।


.jpg)



.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment