बदमाशों ने ढाबे के मालिक को गोली मारी
सहारनपुर ।उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मोटरसाइकिल पर आए बदमाशों ने शनिवार सुबह एक ढाबे के मालिक को गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल शर्मा ने बताया कि सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारान के सढौली दुनीचंदपुर गांव में दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर 55 वर्षीय सुरेन्द्र सेनी का शाकुम्भरी ढाबा है। शनिवार सुबह जब उसने अपना ढाबा खोला तभी मोटर साइकिल पर सवार होकर तीन युवक वहां आए और बारिश होने के कारण मोबाइल रखने के लिए उनसे पॉलीथीन मांगी। शर्मा ने बताया कि इसके बाद युवकों ने अपनी जेब से तमंचा निकाला और कहने लगे कि हमें मोबाइल नहीं यह रखना है। इस पर सुरेन्द्र ने युवकों से कहा कि यहां से चले जाओ, जिस पर वे भड़क गए और उन्होंने सुरेन्द्र पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि गोली सुरेन्द्र की जांघ में लगी और गोली चलने की आवाज सुनकर उनकी पत्नी और बेटा भी बाहर आ गए। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सुरेन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर भर्ती कराया गया। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
Leave A Comment