ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से किसान की मौत
सहारनपुर। सहारनपुर में खराब मौसम के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से उसके नीचे दबकर एक किसान की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि देवबंद थाने के ग्राम कपूरी गोविंदपुर का किसान संदीप यादव (47) शुक्रवार देर रात दो बजे चीनी मिल में गन्ने देने के बाद अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली से गांव वापस लौट रहा था तभी देवबंद झबरेडा मार्ग पर खराब मौसम होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया और वाहन के नीचे दबने से चालक संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह राहगीरों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। शर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Leave A Comment