एआईसीटीई ने छात्रों के मूल्यांकन और शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिये दो कार्यक्रम शुरू किए
नयी दिल्ली। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने छात्रों के मूल्यांकन और शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिये दो कार्यक्रमों की शुरूआत की है। एआईसीटीई के अध्यक्ष अनिल सहस्रबुद्धे ने कहा, ‘‘ इन दो कार्यक्रमों से छात्रों एवं शिक्षकों दोनों को लाभ होगा। हम राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने की दिशा में बढ़ रहे हैं, जिसमें शिक्षकों के प्रशिक्षण को काफी महत्व दिया गया है।'' उन्होंने कहा कि इसके महत्व को ध्यान में रखते हुए पुनर्गठित राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण पहल (एनआईटीटीटी) की शुरूआत की गई है। इसके अलावा छात्रों में उच्च स्तरीय सोचने की क्षमता एवं अकादमिक विकास के लिये छात्र शिक्षक शिक्षण मूल्यांकन (परख) शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षण जीवनभर चलने वाली प्रक्रिया है और एनआईटीटीटी आज के शिक्षकों को भविष्य की जिम्मेदारी के लिये तैयार करेगा। साथ ही छात्र परख के माध्यम से सम्पूर्ण विकास का मूल्यांकन कर सकते हैं। परख कार्यक्रम को छात्रों में उच्च स्तरीय सोचने की क्षमता एवं अकादमिक विकास के मूल्यांकन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
Leave A Comment