प्रेमी को अपना बच्चा दिखाने के लिए अस्पताल से महिला ने शिशु को चुराया था...! ,जांच अधिकारी
कोट्टायम (केरल) ।कोट्टायम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से नवजात शिशु को हाल में चुराने वाली नर्स की वेशभूषा वाली महिला अपने प्रेमी को यह दिखाना चाहती थी कि यह उसका बच्चा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना की जांच कर रहे चिकित्सा शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक थॉमस मैथ्यू ने शनिवार को कहा कि अस्पताल और प्रसूति वार्ड के अंदर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे, लेकिन नर्स की वेशभूषा में यह महिला इन सभी को चकमा देने में कामयाब रही थी। जांच अधिकारी ने मीडिया से कहा, ‘‘महिला एक पूर्व योजना के साथ अस्पताल में गई। उसने अस्पताल में प्रवेश किया और कुछ ही मिनट में नवजात शिशु के साथ बाहर निकल गयी। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में जल्द ही एक रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज को सौंपी जायेगी, जिन्होंने घटना की जांच का आदेश दिया था। नर्स की वेशभूषा में एक महिला ने मेडिकल अस्पताल के प्रसूति विभाग में छह जनवरी को प्रवेश किया और दोपहर तीन बजे एक शिशु के साथ बाहर निकल गयी। नवजात की मां और उनके संबंधियों को यह पता चलने में आधा घंटा लग गया कि उनका शिशु चोरी हो गया है। हालांकि, पुलिस ने कुछ ही घंटे में नवजात का पता लगा लिया और उसे उसकी मां के हवाले कर दिया। अधिकारी ने बताया कि शिशु चुराने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला अपने प्रेमी को यह दिखाना चाहती थी कि उसने इस शिशु को जन्म दिया है। प्रेमी एर्णाकुलम का रहने वाला है। दरअसल, आरोपी महिला का गर्भपात हो गया था लेकिन उसने इसकी जानकारी अपने प्रेमी को नहीं दी थी। पुलिस ने कहा कि आरोपी महिला ने अपने प्रेमी को बताया था कि वह गर्भवती है और जब उसके प्रेमी ने दूसरी लड़की से शादी करने का फैसला किया, तो वह उसे ब्लैकमेल करने लगी। कोट्टायम की पुलिस अधीक्षक शिल्पा दयावैया ने कहा, ‘‘उसने (आरोपी महिला ने) प्रसूति वार्ड गई और एक शिशु को वहां से अपने कमरे में ले गई। उसकी तस्वीर ली और अपने प्रेमी को भेज दी। घटना को अंजाम देने का यही मकसद था।'' आरोपी महिला, चार जनवरी को कोट्टायम पहुंची थी और वहां एक किराये पर एक कमरा लिया था। पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है क्योंकि आरोपी महिला ने आरोप लगाया था कि उसने 30 लाख रुपये से अधिक रकम उससे उधार लेने के बाद उसके साथ धोखाधड़ी की।
Leave A Comment