नवजात शिशु चुराने के आरोप में तीन महिलाएं गिरफ्तार
गुरुग्राम(हरियाणा)। गुरुग्राम पुलिस ने नवजात शिशु को चुराने के आरोप में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 25 दिनों की दो बच्चियां बरामद किया है। गुरुग्राम पुलिस आयुक्त के.के. राव ने कहा कि आरोपी महिलाओं ने राजस्थान के अलवर जाने के लिए जो टैक्सी बुक की थी, उसके चालक को उन पर कुछ संदेह हुआ। उन्होंने बताया कि चालक ने आरोपी महिलाओं को किसी से फोन पर बच्चियों को बेचने के बारे में बात करते सुन लिया था। राव ने बताया कि चालक वाहन को गुरुग्राम पुलिस थाने ले गया और पुलिस को अपने संदेह के बारे में बताया, जिसके बाद आरोपी महिलाओं को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। राव ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी महिलाओं ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी महिलाओं ने बताया कि वे बच्चियों को बेचने के लिए उन्हें राजस्थान ले जाने का प्रयास कर रही थी। आरोपियों की पहचान अलवर निवासी सुरिंदर कौर (45) और हरजिंदर (32 के रूप के में की गई। वहीं, तीसरी आरोपी महिला को दिल्ली के रोहिणी से गिरफ्तार किया गया।
Leave A Comment