थानों ने व्हाट्सएप सुविधा शुरू की
कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने रविवार को कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच उसने लोगों से सुचारू रूप से संपर्क स्थापित करने की खातिर हर थाने में व्हाट्सएप सुविधा के साथ मोबाइल फोन सेवा की शुरुआत की है। महानगर में शनिवार को संक्रमण के 7337 नए मामले सामने आए और सात लोगों की मौत हो गई। पिछले कुछ हफ्ते में कई पुलिसकर्मी भी संक्रमण की चपेट में आए हैं। कोलकाता पुलिस ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘लोग इन नंबर पर जरूरत पड़ने पर कभी भी संपर्क कर सकते हैं।
Leave A Comment