सूनसान स्थान पर ऑटोरिक्शा चालक की लाश मिली
कोलकाता।' कोलकाता के नोनादंगा इलाके में रविवार को खून से लथपथ एक ऑटोरिक्शा चालक की लाश मिली जिससे नाराज स्थानीय लोगों ने नजदीकी शराब की दुकान में तोड़फोड की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आनंदपुर थाना इलाके में 30 वर्षीय बिश्वजीत जना की लाश रविवार की सुबह एक खाली प्लॉट में मिली है और उसके सिर को कुचला दिया गया था। उन्होंने बताया कि लाश पर कई गहरे जख्म हैं और इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। जना के परिवार ने नजदीकी शराब की दुकान पर आने वाले बदमाशों पर हत्या का आरोप लगाया। परिवार और पास के ही मलिन बस्ती में रहने वाले पड़ोसियों ने शराब की दुकान में तोड़फोड़ भी की। उनका दावा है कि शव के पास से शराब की टूटी बोतल और पत्थर मिले हैं। हालांकि, पुलिस ने जना के शव के पास बोतल या अन्य सामग्री मिलने की पुष्टि नहीं की है। स्थानीय निवासी बसाबी दास ने कहा, ‘‘हर रात बदमाश यहां जमा होते हैं और खुलेआम शराब पीते हैं, हम भयभीत हैं। अकसर लड़ाई होती है। अब हम अपने इलाके में शराब की दुकान बर्दाश्त नहीं करेंगे।
-file photo
Leave A Comment