युवती ने पंखें से लटककर आत्महत्या की !
जयपुर। राजस्थान के अजमेर जिले में 19 वर्षीय युवती ने रविवार की शाम को पंखें से लटक कर कथित रूप से आत्हत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि घटना आदर्श नगर इलाके की है जहां युवती ने कथित रूप से आत्हत्या कर ली। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान मुस्कान रावत के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि अज्ञात कारणों से युवती ने यह कदम उस समय उठाया जब उसके परिजन खेत पर गये हुये थे। उन्होंने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और मामलें की जांच की जा रही है।
Leave A Comment