पिता ने बीमार बेटे की हत्या की....! गिरफ्तार
नयी दिल्ली। उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के भारत नगर इलाके में नशे में धुत्त पिता ने बीमार एवं बिस्तर पर पड़े अपने 30 साल के बेटे की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतक की पहचान वजीरपुर के जेजे कॉलोनी निवासी परमजीत के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस ने मृतक के आरोपी पिता अमर सिंह को गिरफ्तार किया है। उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त ऊषा रंगनानी ने बताया कि रविवार दोपहर में पुलिस को सूचना मिली की सरकारी दीपचंद बंधु अस्पताल में एक व्यक्ति को बेहोशी की हालत में लाया गया था जिसके डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परमजीत की बहन ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि रविवार की सुबह घर पहुंचने पर उसने अपने भाई को बुरी तरह घायल अवस्था में देखा। अधिकारी ने बताया कि महिला ने अपने भाई के हवाले से बताया कि शराब के नशे में उसके आरोपी पिता ने डंडे से उसे पीटा था। महिला के अनुसार, परमजीत को लकवा मार गया था और वह 14 साल से बिस्तर पर था। पुलिस ने आरोपी अमर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave A Comment