एसजेवीएन की बिजली कारोबार क्षेत्र में दस्तक
नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की एसजेवीएन लि. ने मंगलवार को कहा कि वह बिजली कारोबार के क्षेत्र में कदम रखेगी। कंपनी को केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग (सीईआरसी) से इस संदर्भ में लाइसेंस मिल गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग ने एसजेवीएन लि. को बिजली के अंतरराज्यीय कारोबार के लिये लाइसेंस की मंजूरी दी है...।'' एसजेवीएन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने एक बयान में कहा कि बिजली कारोबार लाइसेंस कंपनी के लिये एक और उपलब्धि है। इससे कंपनी के कारोबार को गति मिलेगी। शर्मा ने कहा कि कंपनी अब किसी भी सार्वजनिक और निजी कंपनियों द्वारा उत्पादित बिजली का कारोबार कर सकेगी। इसमें एसजेवीएन की अरुण-3 पावर डेवलपमेंट कंपनी (एसएपीडीसी), एसजेवीएन थर्मल प्राइवेट लि. (एसटीपीएल) और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में आने वाली नई अनुषंगी इकाइयों की उत्पादित बिजली शामिल है।
-
Leave A Comment