हीराकुड जलाशय में आए 2.08 लाख प्रवासी पक्षी
संबलपुर ।ओडिशा के संबलपुर जिले में स्थित हीराकुड जलाशय में सर्दियों के इस मौसम में 104 प्रजातियों के 2.08 लाख पक्षी आए, जिसमें 19 नई प्रजाति के पक्षी भी शामिल हैं। पिछले एक दशक में आने वाले पक्षियों की यह सर्वाधिक संख्या है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस साल सबसे ज्यादा संख्या में जो पक्षी आए उनमें ‘लेसर व्हिस्लिंग डक', ‘टफ्टेड डक', ‘कॉमन कूट', ‘लिटल कोर्मोरेंट' और ‘रेड क्रेस्टेड पोचार्ड' शामिल है। जलाशय में इस साल आए 19 नई प्रजातियों के पक्षियों में ‘ब्लैक बिटर्न', ‘पेरेग्राइन फाल्कन', ‘व्हाइट बेलीड सी ईगल', ‘ब्लैक शोल्डर काइट' और ‘बेअर्स पोचार्ड' शामिल हैं। राज्य सरकार ने 533 वर्ग किलोमीटर में फैले जलाशय में सात जनवरी को प्रवासी पक्षियों की गणना करवाई थी। हर साल नवंबर से मार्च के दौरान, कैस्पियन सागर, बैकाल झील, एरल सागर, मंगोलिया, मध्य और दक्षिण पूर्व एशिया तथा हिमालय से हजारों की संख्या में पक्षी जलाशय पर आते हैं। हीराकुड वन्यजीव संभागीय वन अधिकारी अंशु प्रज्ञान दास ने कहा, “पिछले एक दशक में सर्दियों में जलाशय में आने वाले पक्षियों की यह सर्वाधिक संख्या है।
Leave A Comment