केन्द्र ने सभी राज्यों को मेडिकल ऑक्सीजन का कम से कम 48 घंटे का पर्याप्त बफर स्टॉक रखने के निर्देश दिये
नयी दिल्ली। केन्द्र ने सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को मेडिकल ऑक्सीजन का कम से कम 48 घंटे का पर्याप्त बफर स्टॉक रखने के निर्देश दिये हैं। राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को लिखे पत्र में केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि ऑक्सीजन नियंत्रण कक्षों को फिर से चालू किया जाना चाहिए। उभरते परिदृश्य में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए तुरंत उपाय करने को भी कहा गया है। श्री भूषण ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों में तरल चिकित्सा ऑक्सीजन के टैंक पर्याव्त भरे होने चाहिए और सिलेंडर भरने के लिए निर्बाध आपूर्ति श्रृखंला सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि देशभर के स्वास्थ्य केन्द्रों में पी एस ए संयंत्रों की सुविधा को सुदृढ बनाया गया है। इसलिए यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि पी एस ए संयंत्र पूरी तरह चालू रहें।
Leave A Comment