इंजन ऑयल के गोदाम में लगी आग
नोएडा (उप्र)। जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के पर्थला गांव में बुधवार देर रात एक इंजन ऑयल के गोदाम में भयंकर आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पर्थला गांव के रहने वाले टीटू यादव के गोदाम में शॉर्ट सर्किट की वजह से बुधवार देर रात को आग लग गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। खबर लिखे जाने तक कोई जनहानि होने की सूचना नहीं है।
Leave A Comment