अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
मुजफ्फनरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने शनिवार को एक अवैध हथियार फैक्टरी पर छापेमारी कर अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह छापेमारी ककरोली थाना अंतर्गत तंदेरा गांव में की गई और इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने हालांकि, आरोपी का नाम नहीं बताया। इसने कहा कि छापेमारी के दौरान 13 पिस्तौल, दो बंदूक, 15 बैरल और कई अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए गए।
Leave A Comment