वरिष्ठ पत्रकार एस दुरैराज का निधन
चेन्नई। चार दशक के अपने पत्रकारीय जीवन के दौरान कई मीडिया संगठनों में काम कर चुके वरिष्ठ पत्रकार एस दुरैराज का शनिवार को तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली में निधन हो गया। वह 70 साल के थे। उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि दुरैराज ने 40 सालों तक आम लोगों के उत्थान एवं उनके अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए अपने पत्रकारीय कार्य का माध्यम की तरह उपयोग किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के एस अलागिरि, पट्टालि मकक्कल काच्चि के संस्थापक एस रामदास और मद्रास रिपोर्ट्स गिल्ड ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया। दुरैराज मद्रास रिपोर्ट्स गिल्ड के पूर्व अध्यक्ष, मद्रास यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के पदाधिकारी रहे थे। गिल्ड के अध्यक्ष आर रंगराज और सचिव डी सेकर ने कहा कि दुरैराज ने पत्रकार समुदाय की अमूल्य सेवा की। दुरैराज ने अपने मूल स्थान तिरुचिरापल्ली में अंतिम सांस ली । वह पिछले कुछ समय से बीमार थे।
Leave A Comment