ब्रेकिंग न्यूज़

टीकाकरण का एक साल: कोविड-19 से बचने के लिए टीका ही सबसे ज्यादा स्वीकार्य उपाय

नयी दिल्ली। भारत में कोविड-19 रोधी टीकाकरण का एक वर्ष पूरा होने के साथ ही, टीके को ही इस घातक संक्रमण के विरुद्ध सबसे प्रभावी हथियार माना जा रहा है। हालांकि, कई प्रकार की दवाओं, गायत्री मंत्र का उच्चारण और गौमूत्र आधारित उपचार को भी आजमाया जा चुका है। विशेषज्ञों द्वारा टीके के अलावा, मास्क, सेनिटाइजेशन और सुरक्षित दूरी का पालन करने को प्रभावी बताया गया है। पिछले साल 16 जनवरी को देश में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड रोधी टीकाकरण अभियान चलाया गया था। अभियान की शुरुआत स्वास्थ्यकर्मियों को टीका देने से हुई थी जिसके बाद अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीके की खुराक दी गई। 
सरकार ने एक मार्च से टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की थी जिसके तहत 60 वर्ष से अधिक आयु और पहले से किसी बीमारी से पीडि़त 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को टीका दिया गया। देश में एक मई से सभी वयस्कों और इस साल तीन जनवरी से 15-17 आयु वर्ग के बच्चों को टीका दिया जा रहा है। महामारी के विरुद्ध मुकाबले में टीके को एकमात्र हथियार स्वीकार किये जाने के बावजूद कई दवाओं और अन्य तरीकों को भी अपनाया जा रहा है जिसमें गायत्री मंत्र का उच्चारण करना और गौमूत्र को भी आजमाना भी शामिल है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक क्लिनिकल ट्रायल के लिए धन दिया है जिसमें इस पर अनुसंधान किया जा रहा है कि गायत्री मंत्र का जप करने और योग की प्राणायाम क्रिया को करने से कोविड-19 से पीडि़त व्यक्ति ठीक हो सकता है या नहीं। जिंदल नेचरक्योर संस्थान के योग अधिकारी डॉ राजीव राजेश ने कहा कि मानव शरीर में संरक्षण, स्व-नियमन और स्वत: मरम्मत करने की प्राकृतिक क्षमता है लेकिन लगातार आती चुनौतियों से निपटने के लिए उसे कुछ अतिरिक्त की आवश्यकता पड़ती है।
 राजेश ने कहा, "यहीं पर योग की प्राचीन परंपरा काम आती है। भौतिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए आपको अपनी ऊर्जा को बरकरार रखना होता है, अपने शरीर को पोषण देना होता है, प्रतिरक्षा क्षमता में वृद्धि करनी होती है और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना होता है। योग आपके लिए यही तो करता है।" उन्होंने कहा, "मांसपेशियों को और जोड़ों को फैलाने से रक्त के प्रवाह में सुधार होता है, योगासन करने से शरीर की प्रतिरक्षा क्षमता बढ़ती है।" राजेश के अनुसार, अच्छे स्वास्थ्य और प्रतिरक्षा क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रतिदिन ताड़ासन, वज्रासन, पद्मासन, गोमुखासन, बलासन, उत्तनासन, भुजंगासन और धनुरासन किया जा सकता है। उन्होंने कहा, "जहां तक गायत्री मंत्र का सवाल है, इस पर अब भी अनुसंधान हो रहा है कि मंत्र का जप करने और योग करने से कोविड-19 से पीडि़त व्यक्ति ठीक हो सकता है या नहीं। लेकिन श्वास क्रिया के साथ गायत्री मंत्र का जप किया जा सकता है।"
 उजाला साइग्नस ग्रुप अस्पताल के संस्थापक निदेशक डॉ शुचिन बजाज ने कहा कि न केवल कोविड बल्कि ठंड की बिमारियों को ठीक करने में 'आयुष' ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बजाज ने कहा, "फेफड़े की क्षमता बढ़ाने के लिए योग में बहुत से अच्छे आसन हैं। दिमाग को शांत रखने के लिए भी 'ध्यान' की भूमिका महत्वपूर्ण है क्योंकि हमने देखा है कि कोविड के कारण डर और परेशानी बढ़ती है। इसलिए कोविड का हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर जो असर पड़ता है उससे निपटने का यह बहुत अच्छा तरीका है। इसलिए इन बिमारियों के लिए योग और आयुष उपचार से अच्छे नतीजे देखने को मिले हैं।" कोविड-19 से मुकाबले के लिए आयुष ही नहीं बल्कि कई अन्य उपचार भी आजमाए गए हैं लेकिन व्यापक स्तर पर स्वीकार्य कोई इलाज अब तक सामने नहीं आया है।
 नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल ने हाल में एक प्रेस वार्ता में दवाओं के अत्यधिक प्रयोग और दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त की थी। नोएडा के निवासी और चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ राजेश कुमार ने कहा कि कोविड-19 के उपचार के लिए एलोपैथिक दवाएं ठीक हैं। उन्होंने कहा, "योग का अभ्यास प्रतिरक्षा बढ़ा सकता है और गायत्री मंत्र के जप और ध्यान से मानसिक शांति मिल सकती है लेकिन इनको लेकर कोविड-19 के इलाज के प्रति भ्रम नहीं पालना चाहिए।" कुमार ने कहा कि प्लाज्मा, रेमडेसिविर, डीआरडीओ की दवा 2-ऑक्सी डी-ग्लूकोज (2-डीजी) जैसी दवाएं और हाल में मोलनुपिरावीर सामने आई है,लेकिन कोविड की सही औषधि की खोज अभी जारी है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english