बीमार पत्नी-बेटी की 89 वर्षीय बुजुर्ग ने की हत्या...!
मुंबई। मंबुई में अंधेरी स्थित एक मकान में 89 वर्षीय एक बुजुर्ग ने अपनी पत्नी और मानसिक रूप से अस्वस्थ बेटी की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि दोनों की बीमारी से परेशान आरोपी बुजुर्ग ने सोते समय दोनों की हत्या कर दी और लाश के साथ पूरी रात बिताई। मेघवाडी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी पुरुषोत्तम सिंह गंधोक ने अपनी 81 वर्षीय पत्नी कमलजीत सिंह और 55 वर्षीय पुत्री की शेर-ए-पंजाब कॉलोनी स्थित मकान में रविवार रात हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी ने फ्लैट को अंदर से बंद करके पूरी रात लाश के साथ बिताई और सोमवार की सुबह अपनी बड़ी बेटी को फोन करके उसे घटना के बारे में जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बेटी के घर पहुंचने पर आरोपी गंधोक ने कमरा खोलने से इनकार कर दिया और बेटी से पहले पुलिस को फोन करने के लिए कहा। लेकिन बेटी ने उसे दरवाजा खोलने के लिए मना लिया। कमरे में आरोपी गंधोक की पत्नी और उनकी अविवाहित और मानसिक रूप से अस्वस्थ बेटी की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कहा कि दोनों कई वर्षों से कई तरह की बीमारियों से जूझ रही थीं और वह उनके कष्ट को अब और बर्दास्त नहीं कर सकता था, इसलिए उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी बुजुर्ग को हत्या के मामले में गिरफ्तार करके आगे की जांच की जा रही है।
-
Leave A Comment