किराएदार के घर में मिला 3 करोड़ रुपए से ज्यादा नकद
पुलिस ने मारा छापा, आयकर विभाग को दी जानकारी
नई दिल्ली। यूपी में नोएडा के सेक्टर-44 इलाके में पुलिस ने एक घर से 3 करोड़ 70 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने आयकर विभाग के अफसरों को जानकारी दे दी है।
पुलिस ने बताया कि आगामी चुनाव को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस लगातार हथियार, शराब व अन्य प्रतिबंधित सामान की तस्करी पर लगाम कस रही है। बॉर्डर पर लगातार जांच की जा रही है। इसी कड़ी में सेक्टर 39 थाना पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 44 में प्रेम सिंह नगर के मकान में भारी मात्रा में कैश मौजूद है। इस पर पुलिस अधिकारियों ने टीम के साथ मौके पर जाकर मकान की तलाशी ली। मकान के सेकंड फ्लोर पर किराए पर रहने वाले के घर में पुलिस को भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ। इसकी सूचना पुलिस ने आयकर विभाग को दी है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने मौके पर आकर धनराशि की गिनती की। इस पर 3 करोड़ 70 लाख 50 हजार की नकदी पाई गई। इस दौरान किराएदार कैश से जुड़ा कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके। आयकर विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है।
Leave A Comment