आईसीएमआर को कोवैक्सीन की बिक्री से रायल्टी के रूप में मिले 171 करोड़ रूपये : केंद्र
नयी दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को बताया कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) को 31 जनवरी तक कोवैक्सीन की बिक्री के लिए भारत बायोटेक से 171.74 करोड़ रूपये रायल्टी के रूप में प्राप्त हुए हैं। स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आईसीएमआर ने कोविड टीके कोवैक्सीन के अनुसंधान एवं विकास में 35 करोड़ रूपये खर्च किए थे। उन्होंने कहा कि आईसीएमआर के पास उपलब्ध धन का उपयोग अनुसंधान गतिविधियों में किया जाता है जिनमें उभरती हुई अनुसंधान प्राथमिकताएं एवं अनुसंधान क्षमता निर्माण शामिल हैं। मंत्री से प्रश्न किया गया था कि आईसीएमआर को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की बिक्री से कितनी रायल्टी प्राप्त हुई।
Leave A Comment