देश में दो फरवरी तक 28 लाख गर्भवती महिलाओं को दी गयी कोविड रोधी टीके की खुराक
नयी दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को कहा कि ‘को-विन' पर उपलब्ध सूचना के अनुसार दो फरवरी तक कोविड-19 रोधी टीके की 28,22,459 खुराक गर्भवर्ती महिलाओं को दी जा चुकी थीं। स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन गर्भवती महिलाओं को यह खुराक दी गयी उनमें से 16,53,768 लाभार्थियों को पहली खुराक और 11,68,691 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गयी। उन्होंने कहा कि सरकार विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जून 2021 में गर्भवती एवं स्तनपान करा रही माताओं के टीकाकरण के लिए जारी की गयी अंतरिम सिफारिश से अवगत है। उन्होंने कहा कि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को इस वर्ग की महिलाओं के टीकाकरण और परामर्श देने के लिए विस्तृत दिशानिर्देश भेजे गए हैं।
Leave A Comment