तीन सड़क हादसों में छह लोगों की मौत, दो अन्य घायल
भोपाल । मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में हुई तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो भाइयों सहित छह लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भिण्ड, सागर और सीधी जिलों में ये सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं।
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि भिण्ड जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर लहार थानाक्षेत्र में लहार बाईपास रोड पर आज दोपहर ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में बाइक सवार दो महिलाओं सुख देवी (25) एवं भूरी देवी (35) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं, कोतवाली थाना प्रभारी हितेन्द्र नाथ शर्मा ने बताया कि सीधी में नवीन यातायात थाने के सामने मंगलवार शाम को ट्रक ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। दुर्घटनाओं में एक बाइक पर सवार दो सगे भाइयों मनमोहन कुशवाहा (40) और दिनेश कुशवाहा (30) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने कहा कि दोनों घायलों को सीधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि चालक फरार है। पुलिस ने बताया कि सागर जिला मुख्यालय से करीब 11 किलोमीटर दूर सागर-रेहली रोड पर मंगलवार देर रात एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दोपहिया सवार दो लोगों की मौत हो गई। इस मामले में ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।






.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment