ट्रक की चपेट में आने से दो लड़कों की मौत
एटा । एटा जिले में कोतवाली नगर क्षेत्र के एटा-अलीगंज मार्ग पर बृहस्पतिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो लड़कों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शिवओमपुरी क्षेत्र के निवासी सुमित (15) और गौतम (15) सुबह साइकिल से कहीं जा रहे थे तथा अलीगंज मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में गौतम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सुमित ने आगरा के अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Leave A Comment