एटीएम में कैश जमा करने आई टीम के साथ 30 लाख रुपये की लूट, लुटेरों ने गार्ड को गोली मारी, मौत, दो अन्य घायल
जबलपुर (मध्यप्रदेश)। जबलपुर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में कैश जमा करने आई बैंक की टीम के साथ 30 लाख रुपये की लूट हुई है। इस दौरान लुटेरे द्वारा की गई फायरिंग में एक सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य घायल हैं।
मामला बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम का है, जहां शुक्रवार दोपहर को यह वारदात हुई। गौराबाजार थाना क्षेत्र में बिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा के एटीएम में दोपहर ढाई बजे के करीब कैश जमा करने टीम पहुंची थी। वहां घात लगाकर दो युवक इंतजार कर रहे थे। सीएसपी आलोक शर्मा ने बताया कि जैसे ही कैशियर राज बहादुर सिंह और श्रेयांश ताम्रकार एटीएम में घुसे, वहां पहले से छिपे बैठे नकाबपोश ने फायरिंग शुरू कर दी। टीम के साथ आए सिक्योरिटी गार्ड राज बहादुर पटेल एक्शन लेते, उससे पहले ही मोटर साइकिल के साथ मौजूद युवक ने उसे गोली मार दी। एटीएम से निकले युवक ने भी सिक्योरिटी गार्ड पर फायर किया और दोनों बाइक पर बैठकर फरार हो गए। तीनों बैंक कर्मचारियों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने सिक्योरिटी गार्ड को मृत घोषित किया। शेष दोनों प्रभावित खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बदमाश अपने साथ करीब 30 लाख रुपये लूटकर ले गए हैं।
घटना के बाद पुलिस ने पूरे शहर की नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस बैंक और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिग जांच रही है। सीसीटीवी कैमरे में घटना रिकॉर्ड हुई है, पर लुटेरों का चेहरा ढंका होने की वजह से उनकी पहचान नहीं हो पा रही है।

.jpg)




.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment