कानों में इयरफोन लगाकर सुन रही थी तेज आवाज में गाने, रेलवे लाइन क्रास करते वक्त ट्रेन की टक्कर से मौत
पानीपत। हरियाणा के पानीपत जिले में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, शहर में असंध पुल के ऊपर से गुजर रहे रेलवे ट्रैक को क्रॉस कर युवती ड्यटी पर जा रही थी। उसने कानों में इयरफोन लगाए हुए थे। वह तेज आवाज में गाने सुन रही थी। इसी दौरान जब वह रेलवे ट्रैक पर पहुंची तो गरीबरथ ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी।
जीआरपी ने बताया कि हादसे में युवती के सिर में चोट लगी। हादसे के कुछ देर बाद तक उसकी सांस चल रही थी। मगर जब तक स्थानीय लोग उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सिविल अस्पताल में युवती का पंचनामा करवा कर शवगृह में शव रखवा दिया गया है। युवती के परिजनों के बयानों के आधार जीआरपी आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
जीआरपी ने बताया कि वह मूल रुप से एमपी का रहने वाला है। पिछले करीब 25 सालों से वह पानीपत में काबड़ी रोड पर रहता है। वह सब्जी विक्रेता है। चार बच्चों का पिता है। दो बेटियां व दो बेटे हैं। बेटी मोनिका (21) बीकॉम पास थी। वह बिशन स्वरुप कॉलोनी स्थित आधार सेवा केंद्र पर नौकरी करती थी। वह उक्त जगह पर पिछले करीब 5 माह से नौकरी कर रही थी। पिता ने बताया कि मोनिका रोजाना घर से सुबह करीब 9 बजे काम के लिए निकलती थी। वह रोजाना असंध पुल के नीचे से ही गुजरती थी। मगर आज विधाता को कुछ और ही मंजूर था। वह आज असंध के पुल के पास ऊपर से गुजर रही रेलवे लाइन को क्रॉस कर अपने ऑफिस तक जा रही थी, जिस दौरान यह हादसा हो गया। हालांकि उसकी लापरवाही थी, लेकिन जान चली गई।
Leave A Comment