स्माइल योजना का नई दिल्ली में शुभारंभ, केंद्र की इस योजना से ट्रांसजेंडर और भिखारियों का भी कल्याण होगा
नई दिल्ली। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा है कि सरकार ट्रांसजेंडर समुदाय और भीख मांगने वालों में आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना लाने के लिए प्रतिबद्ध है। नई दिल्ली में हाशिए पर आए लोगों को आजीविका और उद्यम का समर्थन -स्माइल योजना का शुभारंभ करने के बाद उन्होंने कहा कि कौशल प्रशिक्षण और आधुनिक शिक्षा के साथ यह योजना निश्चित रूप से ट्रांसजेंडर समुदाय को मुख्यधारा के साथ आगे बढ़ने में सक्षम बनाएगी और यह सबका साथ- सबका विकास के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना को चरितार्थ करेगी।
यह योजना ट्रांसजेंडर समुदाय और भीख मांगने वाले लोगों को कल्याणकारी उपाय प्रदान करने के लिए बनाई गई है। मंत्रालय ने 2021-22 से 2025-26 तक योजना के लिए 365 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसमें दो उप-योजनाएं शामिल हैं - 'ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के कल्याण के लिए समग्र पुनर्वास की केंद्रीय योजना' और 'भीख मांगने वालों के समग्र पुनर्वास की केंद्रीय योजना'। इस योजना का उद्देश्य इन समूहों तक उनके अधिकारों को पहुंचाना है जो उन्हें आवश्यक कानूनी सुरक्षा और सुरक्षित जीवन का वादा देते हैं। यह योजनस पहचान, चिकित्सा सेवा, शिक्षा, व्यावसायिक अवसरों और आश्रय के कई आयामों के माध्यम से उनकी सामाजिक सुरक्षा को भी ध्यान में रखती है।
Leave A Comment