उत्कृष्ट महिला पत्रकार के लिए चमेली देवी जैन अवार्ड के वास्ते आवेदन मंगाये गये
नयी दिल्ली। महिला पत्रकार को वार्षिक तौर पर दिये जाने वाले चमेली देवी जैन अवार्ड 2021 के लिए नामांकन आमंत्रित किए गये हैं। इसके लिए आवेदन 28 फरवरी तक भेजे गये हैं। द मीडिया फाउंडेशन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी। इसमें कहा गया कि चमेली देवी जैन अवार्ड भारत में किसी महिला मीडियाकर्मी को दिया जाने वाला एक प्रमुख पुरस्कार है। विज्ञप्ति के अनुसार प्रविष्ट के आवेदन के लिए 1 जनवरी, 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक की अवधि के दौरान किए गए कार्यों के नमूने शामिल करने होंगे। आवेदन को चमेलीदेवीजैनअवार्ड @ जीमेल डॉट काम पर भेजा जा सकता है।
Leave A Comment