रंगाई करने वाले कारखाने में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत
बुलंदशहर (उप्र)। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक रंगाई कारखाने में शनिवार को बॉयलर फटने से दो श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि यह घटना सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र के जय बाबा इंडस्ट्रीज में हुई।
सिकंदराबाद के अनुमंडलीय दंडाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि विस्फोट के कारण कारखाने का एक हिस्सा ढह गया और दो मजदूर मलबे में दब गये जिससे उनकी मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि कारखाने में जींस के कपड़े रंगने का काम किया जा रहा था । कुमार ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
Leave A Comment