तिमाही रोजगार सर्वेक्षण और ईपीएफओ पेरोल डेटा की सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार देश में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं
नई दिल्ली। श्रम और रोज़गार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा है कि देश में रोज़गार के अवसर बढ़ रहे हैं। उन्होंने यह बात तिमाही रोज़गार सर्वेक्षण और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पेरोल डेटा के आधार पर कही है। शनिवार को गुरुग्राम में कर्मचारी राज्य बीमा निगम की 187वीं बैठक में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार संगठित और असंगठित - दोनों क्षेत्रों के कामगारों और मजदूरों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।श्री यादव ने कहा कि मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पतालों में की जाएगी और ये अस्पताल कारखानों तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के साथ समन्वय से कामगारों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। जांच का यह काम मौजूदा प्रायोगिक परियोजना के अंतर्गत 15 शहरों में किया जाएगा। श्री भूपेन्द्र यादव ने इस अवसर पर पिछले वर्ष के पैरालिम्पिक्स स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत को एक करोड़ रुपये और रजत पदक विजेता भवीना पटेल को 50 लाख रुपये का चेक और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया।
Leave A Comment