निर्माणाधीन इमारत का लेंटर गिरने से 10 मजदूर घायल
बुलंदशहर (उप्र)। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत का लेंटर अचानक गिर जाने से 10 मजदूर घायल हो गए। शिकारपुर के थाना प्रभारी ऋषि पाल शर्मा ने बताया कि एक इमारत में लेंटर डाला जा रहा था, तभी अचानक वह गिरने लगा। उन्होंने बताया कि इससे मलबे में 10 मजदूर दब गए जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया, जिनमें से चार लोगों को बुलंदशहर के अस्पताल में रेफर किया गया। घटना के वक्त 35 मजदूर काम कर रहे थे।
Leave A Comment