अंतरजातीय युवक से प्रेम करना जानलेवा साबित हुआ... युवती को परिवार वालों ने ही मार डाला...! प्रेमी की भी लाश मिली...
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अंतरजातीय युवक से प्रेम संबंध के चलते 20 वर्षीय एक युवती के परिवार के सदस्यों ने कथित रूप से उसकी हत्या कर दी और उसके शव को गांव के बाहर खेतों में फेंक दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
वहीं युवती के 25 वर्षीय प्रेमी का शव शामली जिले से सटे रेलवे पटरी पर मिला है। दोनों लगभग एक महीने पहले घर छोड़कर चले गए थे। इस बात का संदेह जताया जा रहा है कि अपनी प्रेमिका की मौत का पता चलने के बाद युवक ने आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी नितिन कुमार ने बताया कि इस घटना का उस समय पता चला जब भोरकला थाना क्षेत्र के सिसौली गांव के पानी से भरे खेत में लड़की का अधजला शव मिला। पुलिस के मुताबिक कोमल नाम की लड़की जो ब्राह्मण जाति की थी, वह सुगम नाम के एक जाट युवक से प्रेम करती थी। कोमल का परिवार इस संबंध के खिलाफ था और उन्होंने कोमल का अपहरण करने के आरोप में सुगम के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। कोमल और सुगम पिछले गुरुवार को अपने घर लौट आए थे। इसके एक दिन बाद ही कोमल का अधजला शव खेत से मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की प्राथमिकी जांच के बाद कोमल की मां और उसके चाचा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
Leave A Comment