ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत
जयपुर। राजस्थान के चूरू जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को एक ट्रेन की चपेट में आने से से 25 वर्षीय युवती की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। थानाधिकारी सतीश यादव ने बताया कि पूनिया कॉलोनी के पास रविवार को हुये हादसे में मरने वाली युवती की पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि रेलवे कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवती का शव शिनाख्त के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में भेज दिया है । उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave A Comment