महिला ने व्हीलचेयर पर होने के कारण पब में प्रवेश न देने का आरोप लगाया
गुरुग्राम (हरियाणा)। एक दिव्यांग महिला ने गुरुग्राम के साइबर हब में एक मशहूर पब पर उनके व्हीलचेयर पर होने के कारण प्रवेश देने से इनकार करने का आरोप लगाया है। हालांकि, क्लब प्रबंधन ने इस आरोप को खारिज किया है। सृष्टि पांडे के अपने साथ हुए व्यवहार की कहानी बताते हुए किए गए ट्वीट को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है। वहीं, 'रास्ता' पब के प्रबंधक बी. माधव ने दावा किया कि महिला को प्रवेश से इनकार नहीं किया गया बल्कि डांस फ्लोर पर जाने से रोका गया क्योंकि वहां काफी भीड़ थी और उनकी व्हीलचेयर से कोई हादसा हो सकता था।
पांडे ने शनिवार को सिलसिलेवार ट्वीट् कर कहा, ''मैं अपनी प्रिय मित्र के साथ गत रात गुरुग्राम के रास्ता पब गयी थी। लंबे समय बाद मैं बाहर निकली थी और मैं मजे करना चाहती थी। भैया (मेरे दोस्त के बड़े भाई) ने चार लोगों के लिए टेबल बुक करने के लिए कहा। वहां मौजूदा कर्मचारियों ने दो बार उन्हें नजरअंदाज कर दिया।'' उसने कहा, ''तीसरी बार उन्होंने कहा तो कर्मचारी ने कहा कि 'व्हीलचेयर अंदर नहीं जाएगी'। हमें लगा कि अंदर तक पहुंचने में कोई दिक्कत होगी लेकिन ऐसा नहीं था। हमने उससे कहा कि हम कुछ व्यवस्था कर लेंगे, आप टेबल बुक कीजिए। इसके बाद उसने जो कहा, उससे हम सभी स्तब्ध रह गए।'' पांडे ने कहा, ''उसने मेरी तरफ इशारा करते हुए कहा 'अंदर कस्टमर्स डिस्टर्ब हो जाएंगे' और हमें प्रवेश करने से रोका दिया। यह एक फैंसी जगह के कर्मचारी ने कहा। काफी देर तक बहस करने के बाद उसने बाहर टेबल रखने को कहा। बाहर बैठना काफी खराब था। बहुत ठंड थी और मैं अपनी हालत की वजह से बहुत देर तक ठंड में बाहर नहीं बैठ सकती।'' पांडे ने पब के कर्मचारी के साथ बहस का एक वीडियो भी पोस्ट किया है। बहरहाल, 'रास्ता' क्लब ने दावा किया कि तथ्यों को तोड़ा मरोड़ा गया है। अभिनेत्री-फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, ''मैं बहुत दुखी हूं कि आपको साथ यह हुआ। हम एक समाज के रूप में अनुकम्पा की कमी से जूझ रहे हैं। व्हीलचेयर का अंदर न जा पाना एक बात है लेकिन इस पर निर्भर व्यक्ति को देखकर जाने से इनकार कर देना अलग बात है।'' गुरुग्राम पुलिस ने भी पांडे के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी और उनसे संपर्क की जानकारियां मांगी। बहरहाल, डीएलएफ फेज 2 पुलिस थाने के इंस्पेक्टर पवन मलिक ने कहा, ''इस मामले में हमें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।
Leave A Comment