महिला सुरक्षा दस्ता गठित किया
श्रीनगर।जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के मद्देनजर सोमवार को दो महिला सुरक्षा दस्तों का गठन किया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि ये दस्ते श्रीनगर में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर के आसपास गश्त करेंगे। साथ ही दस्ते ऐसे स्थानों पर भी गश्त करेंगे, जहां महिलाओं के लिए खतरे की आशंका हो सकती है। उन्होंने कहा कि ये दस्ते शैक्षणिक संस्थानों के प्रबंधन के भी संपर्क में रहेंगे ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके। मध्य कश्मीर रेंज के उप महानिरीक्षक सजीत कुमार ने इन दस्तों की शुरुआत की और इस पहल के लिए श्रीनगर पुलिस की सराहना की। प्रवक्ता ने कहा कि हर दस्ते में पांच महिला पुलिसकर्मी या अधिकारी शामिल रहेंगी।
Leave A Comment