इंजीनियर ने तंमचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की
नोएडा (उप्र)। जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना फेस-3 क्षेत्र के मामूरा गांव स्थित 'पेइंग गेस्ट' (पीजी) में रहने वाले एक इंजीनियर ने बुधवार देर रात को देसी तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक पेट की बीमारी से परेशान था। थाने के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि मृतक की पहचान राहुल (23) के रूप में हुई जोकि जनपद अलीगढ़ का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना राहुल के दोस्त विवेक द्वारा पुलिस को दी गई। त्रिवेदी ने बताया कि विवेक, राहुल को बार बार-बार फोन कर रहा था, लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा था। इस बात से परेशान विवेक उसके कमरे पर पहुंचा, तो घटना का पता चला। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक व पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
त्रिवेदी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त तमंचे को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पिता देवेंद्र ने पुलिस को बताया है कि राहुल पेट की बीमारी से परेशान था। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बीमारी से तंग आकर युवक ने आत्महत्या की है। मृतक एक कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत था। (प्रतीकात्मक फोटो)
Leave A Comment