एसयूवी पलटने से भाई बहन की मौत, दो अन्य घायल
जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर जिले के नोख थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह एक एसयूवी कार के पलट जाने से उसमें सवार भाई बहन की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये। थानाधिकारी मोहम्मद हनीफ ने बताया कि जोधपुर-बाप मार्ग पर नील गाय को बचाने के प्रयास में एक एसयूवी कार के पलट जाने से उसमें सवार भाई बहन की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गोपाराम (65) और उनकी बहन कमला (62) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिये नोख राजकीय चिकित्सालय के शवगृह में रखवाया गया है। घायलों को उपचार के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हनीफ ने बताया कि इस संबंध में बाप थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया है।
Leave A Comment