प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- ब्रॉड बैंड से गांव में सुविधाएं ही पैदा नहीं होंगी, प्रशिक्षित युवाओं का बडा पूल तैयार करने में भी मदद मिलेगी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सम्पर्क सुविधाएं कोई महत्वाकांक्षा नहीं बल्कि समय की जरूरत बन गई हैं। केन्द्रीय बजट 2022 के बारे में वेबिनार को सम्बोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि ब्रॉड बैंड सम्पर्क से न केवल गांव में सुविधाएं पैदा होंगी, बल्कि प्रशिक्षित युवाओं का एक बडा पूल तैयार करने में भी मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि गांव में ब्रॉड बैंड संचार के साथ सेवा क्षेत्र का विस्तार होने से देश की क्षमता में और बढ़ोतरी होगी। श्री मोदी ने कहा कि ग्रामीण आबादी को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के समुचित उपयोग की जानकारी देने की आवश्यकता है और इस कार्य में देश के युवा योगदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए हमें नई प्रौद्योगिकी पर ध्यान केन्द्रित करना होगा ताकि परियोजनाएं तेजी से पूरी हों और गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न करना पडे। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में चालीस लाख से अधिक सम्पत्ति कार्ड प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि विशिष्ट भूमि पहचान पिन और भूमि रिकॉर्ड पंजीकरण जैसे उपायों से प्रक्रिया को बाधा रहित बनाने में और मदद मिलेगी।
Leave A Comment