विवाहिता ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या की!
जयपुर। राजस्थान के पाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने गुरुवार की देर रात को केरला स्टेशन पर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । थानाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि मरने वाली महिला की पहचान महिमा राठौड़ (35) के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि आत्महत्या से पूर्व फेसबुक लाइव होकर उसने अपनी परेशानी भी बताई, जिसमें उसने बेटे के ब्लड कैंसर और संपत्ति विवाद को मुख्य कारण बताया है। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर चलाने वाले मृतका के पति के अनुसार इससे पूर्व भी वह दो बार आत्महत्या करने का प्रयास कर चुकी है। उन्होंने बताया कि पति की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत मृग दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। (प्रतीकात्मक फोटो)
Leave A Comment