ब्रेकिंग न्यूज़

सरकार ने यूक्रेन से फंसे भारतीयों को निकालने की प्रक्रिया तेज की, अगले तीन दिन में 26 उड़ानें संचालित होंगी, हेल्पलाइन नंबर   जारी

 नई दिल्ली।  सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों नागरिकों को सुरक्षित निकालने का अभियान तेज कर दिया है। युद्धग्रस्‍त यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए अगले तीन दिनों में 26 उडानें संचालित की जायेंगी। मीडिया को संबोधित करते हुए विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि यूक्रेन के दूसरे सबसे बडे शहर खारकीव से भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालना सरकार की सर्वोच्‍च प्राथमिकता है। उन्‍होंने कहा कि लगभग 12 हजार भारतीय नाग‍रिक यूक्रेन छोड चुके हैं। यह यूक्रेन में रह रहे भारतीयों की संख्‍या का साठ प्रतिशत है। यूक्रेन का हवाई मार्ग बंद होने के बाद, भारत अपने नागरिकों को रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्‍लोवाकिया जैसे पडोसी देशों की सीमाओं से बाहर निकाल रहा है। भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी की प्रक्रि‍या तेज करने के लिए इन देशों में चार केन्‍द्रीय मंत्रियों हरदीप सिंह पुरी, किरेन रिजि‍जू, ज्‍योतिरादि‍त्‍य सिंधि‍या और जनरल वी.के. सिंह को तैनात किया गया है।

 प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वायु सेना से भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से वापस लाने के लिए चलाये जा रहे अभियान- ऑपरेशन गंगा में शामिल होने को कहा है। वायु सेना यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए C-17 विमान की सेवाएं ले रही है।
 
भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकालने में मदद के लिए हंगरी, पोलैंड, रोमानिया और स्लोवाक गणराज्य के साथ लगी सीमा पार करने के स्‍थानों पर चौबीसों घंटे काम करने वाले नियंत्रण केंद्र स्थापित किए गए हैं।
हंगरी के लिए हेल्पलाइन नंबर हैं - 36 308517373, 36 13257742 और 36 13257743
पोलैंड के लिए, नंबर 48 225400000, 48 795850877 और 48 792712511 हैं।
रोमानिया के लिए, हेल्पलाइन नंबर हैं- 40 732124309, 40 771632567, 40 745161631 और 40 741528123
स्लोवाक गणराज्य के लिए लोग 421 252631377, 421 252962916 और 421 951697560 पर संपर्क कर सकते हैं।
यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद के लिए ऑपरेशन गंगा हेल्पलाइन के नाम से एक समर्पित ट्विटर हैंडल भी स्थापित किया गया है।
विदेश मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबर - टोल फ्री नम्‍बर - 1800118797, 91 1123012113, 91 1123014104, 91 1123017905 और फैक्स- 91 11 23088124 हैं। लोग ई-मेल [email protected] पर भी ईमेल भेज सकते हैं। 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english