भारतीय वायु सेना संघर्षग्रस्त यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा में शामिल हुई
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के गंगा अभियान में शामिल हो गई है। भारतीय वायु सेना के तीन विमान आज हिंडन एअरबेस से रोमानिया, हंगरी और पोलैंड के लिए रवाना हुए।
वायुसेना के सी-17 परिवहन विमान ने सबसे पहले आज सवेरे चार बजे रोमानिया के लिए उड़ान भरी। इन विमानों के जरिए टेंट, कम्बल और अन्य मानवीय राहत सामग्री भेजी गई है।
ऑपरेशन गंगा को और तेजी से चलाने के लिए प्रधानमंत्री ने भारतीय वायुसेना से इस अभियान में शामिल होने को कहा था।
Leave A Comment