भारतीय दूतावास ने आपात परामर्श में भारतीयों को तुरंत खारकीव छोडने की सलाह दी
नई दिल्ली। यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने खारकीव में फंसे भारतीयों को सलाह दी है कि वहां बिगडते हालात के मद्देनजर अपनी सुरक्षा के लिए उन्हें फौरन खारकीव छोड देना चाहिए। भारतीय दूतावास ने उन्हें यथाशीघ्र पेसोचिन, बाबाये और बेजलियूदोवका पहुंचने की सलाह दी है। दूतावास से जारी परामर्श में उन्हें आज स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे तक इन स्थानों पर पहुंचने को कहा गया है। परामर्श में यह भी कहा गया है कि सार्वजनिक ट्रॉन्सपोर्ट का कोई भी साधन नहीं मिलने पर भी छात्रों को पैदल ही यह छोटा सडक मार्ग तय करना चाहिए।
Leave A Comment