देश के पहले स्वदेशी प्रशिक्षण विमान हंस-एनजी के समुद्री स्तर के परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे
नई दिल्ली। बेंगलुरू की राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशालाओं में विकसित और डिजाइन किए गए पहले स्वदेशी उडान प्रशिक्षक हंस-एनजी ने पुदुच्चेरी में समु्द्र स्तरीय परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। ये परीक्षण पिछले महीने की 19 तारीख से शुरू हुए थे और कल सम्पन्न हो गए। पहले दिन यह विमान एक सौ 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डेढ घंटे में एक सौ चालीस समुद्री मील की दूरी तय करते हुए पुदुच्चेरी पहुंचा। वहां 18 घंटे की उडान पूरी करने के बाद कल बेंगलुरू लौट आया।
Leave A Comment