गैस सिलेंडर फटने से 10 विद्यार्थी जख्मी
बुलंदशहर . उत्तर प्रदेश के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में सोमवार को एक गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से 10 विद्यार्थी जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि छात्रावास के रसोईघर के अंदर खाना पकाने के दौरान पांच किलोग्राम के छोटे सिलेंडर में विस्फोट हो गया। जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि घायलों को अलीगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थी खतरे से बाहर हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि अलीगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ उप जिलाधिकारी अस्पताल में मौजूद हैं। सिंह के मुताबिक, “ डिबाई तहसील के कर्मी मौके पर हैं। चिंता की कोई बात नहीं है।”उन्होंने कहा कि वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ अलीगढ़ जा रहे हैं जहां विद्यार्थियों से मुलाकात करेंगे।






.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment