शिक्षा मंत्रालय ने आगाह किया है कि नौकरी से संबंधित मामलों में नकली वेबसाइट्स के धोखे में ना आएं
नई दिल्ली। शिक्षा मंत्रालय ने जनता को आगाह किया है कि नकली वेबसाइट्स के धोखे में ना आएं और नौकरी के लिए आवेदन करते समय संबंधित विभागों की आधिकारिक वेबसाइट्स से ही प्रामाणिक सूचना लें। मंत्रालय ने www.sarvashiksha.online, samagra.shikshaabhiyan.co.in औऱ shikshaabhiyan.org.in को खासतौर पर जाली बताया है। मंत्रालय का कहना है कि सर्व शिक्षा अभियान से मिलते-जुलते नामों से कई ऐसी नकली बेवसाइट सक्रिय हैं, जो नौकरी की तलाश में लगे युवाओं को गुमराह कर रही है। ऐसी वेबसाइट्स से सावधान रहने की सलाह देते हुए मंत्रालय ने ये भी खुलासा किया है कि आवेदकों से पैसा मांगने के अवैध मामले भी देखे गए हैं।






.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment